जयपुर–विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन आज (सोमवार) एक बिल और प्रवर समिति की रिपोर्ट सदन में रखे जाने के अलावा कोई कामकाज नहीं होगा। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक सहित 10 नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित हो जाएगी। मंगलवार को विधानसभा की छुट्टी रहेगी।
कोचिंग रेगुलेशन बिल पर प्रवर समिति की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी। प्रवर समिति के सभापति और डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा यह रिपोर्ट सदन में पेश करेंगे। बजट सत्र के दौरान मार्च में इस बिल को बहस के बाद पारित होने से ठीक पहले प्रवर समिति को सौंपा था।
समिति ने अपनी सिफारिशों के साथ रिपोर्ट तैयार की है, जिसे विधानसभा में रखा जाएगा। प्रवर समिति की सिफारिशों को शामिल करते हुए नए सिरे से राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण और विनियम बिल लाया जाएगा। यह बिल मानसून सत्र में पास करने की तैयारी है।
विधानसभा में आज राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 को रखा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर यह बिल सदन में रखेंगे। यह बिल इसी सत्र में पारित करवाने की तैयारी है।