Thursday, August 14, 2025
Thursday, August 14, 2025

पंजाब में 10 IAS अधिकारियों के तबादले

Date:

 

अमृतसर–पंजाब सरकार के पर्सोनल विभाग (आईएएस शाखा) ने राज्य में विभिन्न आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के निर्देश पर ये ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। वहीं, आदेश दिया गया है कि जिन भी अधिकारियों की स्टेशन अलॉट नहीं किए गए, वे सचिव पर्सोनल विभाग को रिपोर्ट करें।

आदेशों के अनुसार विशेष सरंगल को हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट विभाग के अधीन ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, संदीप कुमार को ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी और अभिजीत कपलिश को निदेशक, खान और भूविज्ञान विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

विशेष सरंगल, आईएएस (2013) – डिप्टी कमिश्नर, मोगा को हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट विभाग के अधीन ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमएडीए), एसएएस नगर के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में तैनात किया गया है। वे मनीष कुमार, आईएएस की जगह लेंगे।

संदीप कुमार, आईएएस (2015) – अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन), को-ऑपरेटिव सोसाइटीज, पंजाब को ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, लुधियाना के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में तैनात किया गया है। वे हरप्रीत सिंह, आईएएस की जगह लेंगे।

अभिजीत कपलिश, आईएएस (2015) – डिप्टी कमिश्नर, श्री मुक्तसर साहिब को उनके वर्तमान पद पर बनाए रखते हुए, उन्हें निदेशक- खान और भूविज्ञान विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

सागर सेतिया, आईएएस (2017) – अतिरिक्त सचिव, उच्च शिक्षा एवं भाषा विभाग को मोगा के डिप्टी कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। वे विशेष सरंगल, आईएएस की जगह लेंगे।

ओजस्वी, आईएएस (2020) – अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल), फरीदकोट को हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट विभाग के अधीन ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, लुधियाना में एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में तैनात किया गया है। वे विनित कुमार, पीसीएस की जगह लेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब में प्रधानमंत्री सड़क योजना के कई प्रोजेक्ट रद्द

चंडीगढ़----केंद्र सरकार ने पंजाब के प्रधानमंत्री सड़क योजना के...

फरीदकोट में बाल विवाह सफलतापूर्वक रोका, 16 वर्षीय बच्ची को बचाया : डॉ. बलजीत कौर

  चंडीगढ़ 13 अगस्त: चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायत...