अमृतसर–अमृतसर जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ते हुए एक आरोपी को काबू किया है। जिससे करोड़ों की हीरोइन के साथ ही आइसीई (क्रिस्टल मेथ) भी बरामद की गई है। फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार नशा तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कक्कड़ गांव के तमन दीप सिंह को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 2 किलोग्राम हेरोइन और 900 ग्राम आइसीई (क्रिस्टल मेथ) बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना लोपोके में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की ओर से यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तमन दीप सिंह नशा तस्करी का धंधा कर रहा है और नशे के लिए सीमावर्ती इलाके में कार्रवाई कर रहा है। मामले में पुलिस आगे और पीछे के लिंक का पता लगाने और इसमें शामिल पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए जांच कर रही है। पुलिस की ओर से तस्कर की प्रॉपर्टी का भी पता लगाया जाएगा वहीं इस नशे को कहां सप्लाई किया जाना था। इसकी भी जानकारी हासिल करने के लिए छापेमारी की का रही है।