मोहाली में डेढ़ करोड़ रुपए के कटे ट्रैफिक चालान

मोहाली–मोहाली शहर में सरकार ने चंडीगढ़ की तरह सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने और अपराधियों से निपटने के लिए सिटी सर्विलांस और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया है। लेकिन यह सिस्टम अब लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है। हालात यह है एक सप्ताह में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों के डेढ़ करोड़ के ई चालान कट गए।
हेलमेट न पहनने वाली महिलाओं के चालान भी काटे गए हैं। अगर स्थिति ऐसी ही रहती है तो एक साल में मोहाली नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स से होने वाली 33 करोड़ की कमाई से ज्यादा (36 करोड़) पुलिस ई-चालान से ही कमा लेगी। हालांकि, सीएम भगवंत मान खुद कह चुके है कि उनकी कोशिश लोगों की कीमती जान बचाना है, लोगों के चालान काटना नहीं है।
पुलिस के मुताबिक, एक सप्ताह में 13 हजार से अधिक लोगों ने ट्रैफिक नियम तोड़े हैं। यदि इनके चालान की वेल्यू तय की जाए तो यह करीब डेढ़ करोड़ की रकम बनती है। यह चालान विभिन्न आरोप में काटे गए हैं। अधिकतर चालान जेब्रा क्रॉसिंग का पालन न करना, रेड लाइट जंप, गाड़ी ड्राइव करते हुए मोबाइल प्रयोग करना व हेलमेट ना पहनना शामिल है।
पुलिस के मुताबिक, 17 जगह अति हाइटेक 351 कैमरे लगाए गए हैं। जबकि पुलिस की टीमें फिजिकल रूप में चालान भी काट रही है। वह नंबर प्लेट पर फोकस कर रही है। जिन गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं लगे है, उन्हें जब्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *