सोलन–कालका शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर जवाली के पास एक निजी वोल्वो बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। गनीमत रही कि इस सड़क दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
यह घटना सुबह 7 बजे की है जब चंडीगढ़ से शिमला जा रही एक निजी वोल्वो बस जवाली के पास सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई।जिस समय यह सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया, उस समय बस में करीब 35 यात्री सवार थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति के कारण चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा। बस डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बस हाईवे पर पलट गई। बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बचाया गया साथ ही घायल यात्रियों को तुरंत परमाणु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर इस स्थान पर पहले भी कई बार सड़क दुर्घटनाएं होने के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है।जब इस बारे में पुलिस विभाग से बात की गई तो मौके पर पहुंचे आईओ ने बताया कि सड़क दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा घायलों की सूची अभी जारी नहीं की गई है।