फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज (शुक्रवार) 60वें दिन में प्रवेश कर गया है। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उधर, किसान आंदोलन में डल्लेवाल को मेडिकल सहायता मुहैया कराने वाली समाज सेवी संस्था के प्रमुख डॉ. सवाईमान का फेसबुक पेज बंद कर दिया गया है।
यह अकाउंट ऐसे समय बंद किया गया है, जब पिछले दिनों डॉ. सवाईमान ने कहा था कि केंद्र सरकार को तुरंत किसानों के साथ बैठक करनी चाहिए। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता को मेडिकल सहायता के बिना जिंदा रखना मुश्किल है। हालांकि, जब उनका अकाउंट बंद किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी ओर से जो भी कहा गया है, वह बिल्कुल सही है। वह सोशल मीडिया से कौन सा पैसा कमा रहे हैं?
डल्लेवाल के लिए जल्द ही नया कमरा बनकर तैयार हो जाएगा
डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि ताजी हवा और धूप में आने के बाद डल्लेवाल की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वहीं किसान नेताओं ने बताया कि डल्लेवाल के लिए बनाए जा रहे कमरे का काम भी तेजी से चल रहा है।
जब तक कमरा नहीं बन जाता, तब तक वह अत्याधुनिक सुविधाओं वाली ट्रॉली में रहेंगे। वहीं राजिंदरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम लगातार शिफ्टों में मोर्चे पर ड्यूटी कर रही है। ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर टेस्ट भी किए जा रहे हैं।