फाजिल्का–फाजिल्का में सिटी थाना पुलिस ने नाकाबंदी दौरान तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है l पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर दो दर्जन से अधिक चोरी की बाइक बरामद हुई हैं l पुलिस के मुताबिक, नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है l
पुलिस अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बाधा टी पॉइंट पर नाकाबंदी दौरान दो आरोपी बेअंत उर्फ लादेन निवासी जांडवाला खरता और गुरप्रीत गोपी निवासी जोड़ की अंधेवाली को गिरफ्तार किया गया l जिनके कब्जे से पहले दो बाइक मिली।
इसके बाद की गई पूछताछ के दौरान चोरी की बाइक बरामद हुई l हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी रोनित निवासी अन्नी दिल्ली फाजिल्का को गिरफ्तार किया है lपुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्ती से पूछताछ की तो चोरी की दो दर्जन बाइक बरामद हुई l
पुलिस अधिकारी मलकीत सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं l पकडे़ गए आरोपी लंबे अरसे से चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं l