पंजाब में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। अगले महीने किसी भी तारीख को पंचायत चुनाव हो सकते हैं। आज हम आपको संगरूर जिले के उस गांव की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जहां पिछले कई दशकों से सरपंची के लिए पंचायत चुनाव नहीं हुए हैं। आज हम बात कर रहे हैं जिला संगरूर के ब्लॉक भवानीगढ़ के गांव तूरी की, जो अपने आप में एक मिसाल है।
क्योंकि इस गांव के लोग सरपंची के लिए लाखों रुपये खर्च नहीं करते हैं। ये इसलिए भी खास है क्योंकि इस गांव के लोग सरपंची के लिए वोट मांगने लोगों के घर नहीं जाते, ये इसलिए भी खास है क्योंकि इस गांव में कोई भी विपक्षी पार्टी के तौर पर सरपंची के लिए मैदान में नहीं उतरता।
यह गांव इसलिए भी खास है क्योंकि इस गांव के गुरुद्वारा साहिब में बैठकर गांव के एक समझदार सरपंच को सरपंची के लिए चुने जाने की घोषणा की जाती है और उसके बाद लोग मुंह मीठा कराकर अपने-अपने घर चले जाते हैं। गांव तुरी इस गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने 70 साल में एक बार सरपंची के लिए वोट किया है, इसके बिना उन्होंने कभी यहां की सरपंची के लिए वोट नहीं किया है।
जहां यह गांव अपने आप में सरपंच चुनने के मामले में इलाके में एक मिसाल बन गया है, वहीं पिछली सरकारों में इस गांव की उपेक्षा हुई है, क्योंकि इस गांव के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया है। जिससे इस गांव की सूरत बदल सकती है क्योंकि गांव में आज भी पीने के पानी के लिए कोई सरकारी पानी की टंकी नहीं है, गांव में कोई डिस्पेंसरी नहीं है, बच्चों के लिए कोई खेल का मैदान नहीं है। गांव में अभी तक सीवरेज की कोई व्यवस्था नहीं है। गाँव में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है जिसमें 21 बच्चे पढ़ते हैं और दो शिक्षक हैं, लेकिन गाँव के लोग चाहते हैं कि सरकार इस बार उनके गाँव पर विशेष ध्यान दे क्योंकि पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि गाँव के सरपंच चयनित किया जाए तो उन्हें पांच लाख रुपये अलग से दिये जायेंगे। लेकिन इस बार गांव को उम्मीद है कि इस बार उन्की सुनवाई जरूर होगी।