पंजाब में धान की कटाई का सीजन शुरू हो गया है और धान की कटाई के बाद पराली हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है। लेकिन पराली की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार और पंजाब सरकार द्वारा कई उपाय किए गए, जो अभी तक विफल साबित हुए। वही पराली की समस्या से निजात दिलाने के लिए पंजाब के जालंधर के एक इंडस्ट्रियलिस्ट द्वारा एक मशीन तैयार की गई है, जिससे पराली को कोयले में बदला जाएगा और इसका उपयोग होने से प्रणाली की समस्या से काफी हद तक निजात मिल पाएगी। पराली से कोयला बनाने वाली मशीन को देखने कई किसान नेता सहित कई युवा किसान पहुंचे और इंडस्ट्रियलिस्ट द्वारा बनाई गई इस मशीन को लेकर सहारना की गई। किसानों ने कहा कि अगर केंद्र और पंजाब सरकार इस मशीन का उपयोग करें तो कई हद तक पराली की समस्या का निवारण हो सकता है। अगर सरकारी इस मशीन को नहीं खरीदती तो वह इस मशीन को खरीदेंगे।
दरअसल जालंधर के सोडल रोड इंडस्ट्रियल एरिया पर स्थित एक्सपर कंपनी के मालिक अजय पलटा ने एक ऐसी मशीन त्यार की है जो पराली की समस्या से कई हद तक निजात दिलवाएगी। इस मशीन को तैयार किए हुए लगभग 2 साल से अधिक का समय हो चुका है और इसका प्रपोज सरकारों को भेजा गया है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इस मशीनरी को खरीद नहीं किया है और इस मशीन से 100 टन पराली से कोयला हर रोज बनाया जा सकता है। अजय पलटा द्वारा बनाई गई इस मशीन की कीमत लगभग दो ढाई करोड रुपए है लेकिन इस मशीन का जो फायदा है उससे पराली की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। पराली से कोयला बनाने वाली इस मशीन को देखने आए किसान नेता और युवा किसानों ने सरकार से अपील की है कि ऐसी मशीनों को पंजाब ही नहीं बल्कि देशभर में लगाया जाए, जिससे कि पराली की समस्या का समाधान हो पाए।