चंडीगढ़, 2 फरवरी
मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार शहरों के योजनाबद्ध विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यवासियों को पारदर्शी, निर्विघ्न, भ्रष्टाचार मुक्त और सुविधाजनक सेवाएं देने की प्रतिबद्धता पर चलते हुए रियल एस्टेट से संबंधित क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देने के लिए जल्द ही तीसरा विशेष कैंप लगाया जाएगा। यह जानकारी आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने आज यहां जारी प्रेस बयान के माध्यम से दी।
स मुंडिया ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में निवेश के अवसर बढ़ाने के लिए तत्पर है, जिसके तहत प्रमोटरों/डेवलपर्स के कामों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के लिए कैंप लगाकर मौके पर क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देने की शुरुआत की गई है। अब तक लगाए गए दो कैंपों में 178 प्रमोटरों/बिल्डरों को क्लीयरेंस सर्टिफिकेट सौंपे गए हैं। अब तीसरा कैंप लगाकर अन्य सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जिसके लिए विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है।
मुंडिया ने कहा कि कैंप में विभिन्न विकास प्राधिकरणों से संबंधित कॉलोनियों के लाइसेंस, कंप्लीशन सर्टिफिकेट, पार्शियल कंप्लीशन सर्टिफिकेट, लेटर ऑफ इंटेंट, जोनिंग प्लान, बिल्डिंग प्लान, प्रमोटर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ले-आउट प्लान आदि के सर्टिफिकेट सौंपे जाते हैं।