Saturday, August 9, 2025
Saturday, August 9, 2025

घुबाया में स्व. हरकृष्ण लाल यादगारी तीसरे टूर्नामेंट का आगाज, 32 टीमें हिस्सा ले रहीं, तीन सप्ताह चलेगा टूर्नामेंट

Date:

मंडी घुबाया, 5 दिसंबर –  स्व. हरकृष्ण लाल की याद में मंडी घुबाया के अन्दर तीसरे विशाल लैदर क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज पूरी धूमधाम के साथ कर दिया गया। घुबाया यूथ स्पोर्टस क्लब की तरफ से करवाए जा रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्दर पंजाब के अलावा आस-पास राज्यों से करीब 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

टूर्नामेंट का उदघाटन घुबाया और चक्क घुबाया ग्राम पंचायत के दोनों सरपंचों राजू सिंह और डा. अहलकार सिंह ने बाकी पंचायत सद्सयों और क्लब के पदाधिकारियों के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर यूथ नेता नरेश सिंह, रिंकू कुमार, विपन चुचरा, विनोद कंबोज, अमन सिंह, सचिन सिंह, विक्की घुबाया, छिंदर सिंह, मि. सोढ़ी व क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

टूर्नामेंट की शुरूआत के अवसर पर सभी क्लब सदस्यों ने मिलकर अरदास की। इसके पश्चात सभी मेहमानों ने पहला मैच खेलने वाली फतेहगढ़ और कानियां वाली क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और उन्हें शाबाशी दी।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच और मुख्य मेहमान डा. अहलकार सिंह और राजू सिंह ने कहा कि क्लब के सदस्यों ने लगातार तीसरे साल टूर्नामेंट करवाकर युवाओं को अच्छी दिशा देने का प्रयास किया है। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं की सोच राज्य और ग्राम के विकास की तरफ जाती है और वो नशों से भी दूर रहते हैं। राज्य के अन्दर भगवंत मान सरकार भी लगातार निचले स्तर से खेल मुकाबलों का आयोजन करवा रही है ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान ग्राम स्तर पर ही की जा सके। इसके अलावा बड़े मुकाबलों के लिए सरकार सभी खिलाड़ियों को तैयारी के लिए भी बड़ी राशि दे रही है। डा. अहलकार और राजू सिंह ने कहा कि भविष्य के अन्दर पंजाब के खिलाड़ियों का दबदबा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिलेगा।

इस दौरान घुबाया यूथ स्पोर्टस क्लब के पदाधिकारी नरेश सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट करीब तीन सप्ताह चलेगा और दिसंबर के आखिरी सप्ताह फाइनल मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट में विजयी रहने वाली टीम को 31 हजार की नगद राशि और ट्राफी और रनरअप रहने वाली टीम को 17 हजार रुपए का नगद पुरुस्कार और साथी ही ट्राफी दी जाएगी। इसके अलावा मैन आफ दा मैच और मैन आफ दा टूर्नामेंट के अलावा बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट गेंदबाज जैसे इनाम भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्लब की तरफ से भविष्य के अन्दर भी ऐसे खेल टूर्नामेंट लगातार करवाने का सिलसिला जारी रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरियाणा CM के आवास पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद:रक्षाबंधन पर सुमन सैनी ने बांधी राखी

चंडीगढ़-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चंडीगढ़ स्थित...

Baramulla में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

  बारामूला : एक विशेष सूचना के आधार पर बारामूला...

कैबिनेट मीटिंग में लिए गए 5 बड़े फैसले, उज्ज्वला योजना से लेकर LPG सब्सिडी को दी मंजूरी

  नेशनल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय...