Saturday, August 16, 2025
Saturday, August 16, 2025

पंजाब में बिना एनओसी होगी भवनों की रजिस्ट्री

Date:

 

जगराओं–जगराओं में शनिवार रात प्रॉपर्टी एडवाइजर्स एंड बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश कुमार भट्ट की अध्यक्षता में सिधवां बेट स्थित एक निजी मीटिंग हॉल में हुई। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों व पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे।

बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार ने 1 दिसंबर से बिना एनओसी के रजिस्ट्रेशन की अनुमति देने की अधिसूचना जारी कर दी है। जो प्रॉपर्टी से जुड़े बिजनेस के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। इससे पहले तहसील के राजस्व विभाग में बिना एनओसी के रजिस्ट्री कराने में दिक्कतें आ रही थीं और जनता को परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब इस अधिसूचना के जारी होने से रजिस्ट्रेशन करने में तेजी आएगी और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।

एडवोकेट एसएस छाबड़ा और एडवोकेट राहुल गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार ने 500 गज तक के प्लॉटों की रजिस्ट्री कराने अनुमति दी है, लेकिन शर्तों को पूरा करना होगा। अधिसूचना की शर्तों के अनुसार, उसी क्षेत्र का पंजीकरण या 31 जुलाई से पहले इकरारनामा या पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर किया जा सकता है। सरकार की ओर से यह सुविधा 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक के लिए दी गई है।

बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने तहसील कार्यालय के अंदर आने वाली परेशानियों पर भी चर्चा की। जिस पर सभी सदस्यों ने एकजुट होकर कार्यालय के अंदर होने वाली भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का ऐलान किया। हरजीत सिंह सोनू, राहुल गुप्ता एडवोकेट, एसएस छाबड़ा रोमी एडवोकेट, राजकुमार राजू, कृष्ण लाल, परवीन धवन, रामदत पप्पू, प्रदीप कुमार दुआ, अनिल कुमार काका, जगजीत सिंह जनागल, प्रदीप सेखो, चरणजीत सिंह, करमजीत सिंह उप्पल, पाल सिंह, बिट्टू शर्मा और सुरिंदर कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए आगे आए संत सीचेवाल

  सुल्तानपुर लोधी (धीर) : जब पूरा देश आजादी का...

बंगाल के बर्दमान में सड़क हादसा, 10 की मौत:35 घायल

नई दिल्ली--बंगाल के पूर्वी बर्दमान में नाला फेरी घाट...

फरीदकोट में सीएम से मिलने को किसानों ने तोड़े बेरिकेड्स

फरीदकोट--पंजाब के फरीदकोट में स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय...

विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने ऐलान किया उम्मीदवार

  पंजाब : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने...