पंजाब — पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। मजीठा विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ते तीन गावों में देर शाम जहरीली शराब पीने से करीब 14 लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आ रही है। इससे पहले मृतकों की संख्या 8 थी, जिसमें गांव भंगाली के 3 , मरडी कलां के 3 और थरयेवाल के 2 लोग शामिल है। यह घटना मजीठा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली चौकी भंगाली कलां के बिल्कुल नजदीक हुई। पता चला है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के अनुसार, इस नकली शराब रैकेट के किंगपिन और मुख्य सप्लायर समेत कुल 6 आरोपियों को 7 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रभजीत सिंह, कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराए (निवासी मारड़ी कलां), गुरजंट सिंह और निंदर कौर (निवासी थिरेवाल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इस शराब रैकेट के किंगपिन साहिब सिंह और प्रभजीत सिंह नकली शराब की सप्लाई का मास्टरमाइंड थे। गिरफ्तार आरोपी कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह का भाई है।
अमृतसर ग्रामीण के SSP ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत, और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 व 61ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।