अमृतसर : पंजाब के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में ड्रोन मूवमेंट देखी गई। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को एयरपोर्ट पर ड्रोन मूवमेंट के चलते फ्लाइट की आवाजाही 3 घंटे के लिए रोक दी गई। इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कहना है कि रात 10.15 से लेकर 11 बजे तक ड्रोन मूवमेंट देखी गई। इस कारण 1 बजे के बाद फ्लाइट चलनी शुरू हुई।
बता दें कि पंजाब में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है। ड्रोन मूवमेंट के चलते एयर इंडिया की फ्लाइट जो दिल्ली से आ रही थी 20 मिनट तक हवा में रही। फिर ये फ्लाइट मंगलवार सुबह 4 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई और कई फ्लाइट देर से उड़ी। खबर मिली है कि कुल 3 ड्रोन एयरपोर्ट पर दिखाई दिए जिनमें से 2 ड्रोन एयरपोर्ट की बाउंड्री व टर्मिनल की बैकसाइड पर दिखाई दिए। इसके बाद सेफ्टी के मद्देनजर फ्लाइट की आवाजाही रोकी गई। वहीं अलर्ट मोड पर आते हुए पुलिस व एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर सर्च की पर इस दौरान कोई ड्रोन बरामद नहीं हुआ।