लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में चिमनी रोड पर पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट में घायल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। घायल युवक ने बताया कि उसका छोटा भाई चेतन गली में अपनी दुकान के सामने पटाखे चला रहा था और इसी बीच पड़ोसियों ने उसे पटाखे चलाने से रोका तो उसने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह और उसका भाई दोनों घायल हो गये। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ बचाने गए थे, लेकिन उन पर भी धारदार हथियारों से हमला किया गया, ईंट-पत्थर बरसाए गए।
वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि गली में पटाखे चलाए जा रहे थे, उन्होंने कहा कि वे हमारे घर के सामने पटाखे न चलाएं, क्योंकि उनके घर पर एक छोटा बच्चा है, लेकिन इसी बीच वे गाली-गलौज करने लगे। हालांकि कल पूरा मामला खत्म हो गया था, लेकिन आज उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ हमारे घर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें हमारा एक व्यक्ति घायल हो गया। महिला ने बताया कि वे जानबूझकर हमारे घर के सामने पटाखे जला रहे थे जो बार-बार रोकने पर भी वे नहीं रुके, जिसके कारण यह विवाद खड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि हमने आकर मामला शांत करा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।