बरनाला–पंजाब के बरनाला में देर रात ब्लैकआउट में बिजली गुल होने का फायदा उठाकर चोर ने एक दुकान को निशाना बनाया। सदर बाजार की छत्ता खूह स्थित दादू कन्फेक्शनरी शॉप का ताला तोड़कर चोर ने 20 हजार रुपए की नगदी चुरा ली।
दुकान के मालिक सुरेश कुमार को सुबह किसी ने फोन कर सूचित किया कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। जांच में पता चला कि दुकान में रखी नगदी गायब थी। दुकान में कोल्ड ड्रिंक और चॉकलेट जैसा छोटा-मोटा सामान भी रखा था, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितना सामान चोरी हुआ।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, लेकिन अंधेरे के कारण चोर की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
