अग्निवीर योजना में नामांकित युवक निकला चोर, छुट्टियों के दौरान देता था वारदातों को अंजाम

 

राज्य में चोरी और लूटपाट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बीच पंजाब पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। ताजा मामला मोहाली का है, जहां अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुआ एक युवक चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा और आखिरकार पकड़ा गया। दरअसल, पंजाब पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो लूट और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अग्निवीर इश्मीत सिंह, उसके भाई प्रभप्रीत और दोस्त बलकार सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों फाजिल्का के रहने वाले हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से डिजायर टैक्सी, एक्टिवा स्कूटी, बुलेट मोटरसाइकिल, देसी पिस्टल और फोन भी बरामद किए हैं।

इस मामले की जानकारी मोहाली एसएसपी संदीप गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी इश्मीत सिंह 2022 में अग्निवीर योजना के तहत सेना में शामिल हुआ था। वह पश्चिम बंगाल में तैनात था। 2 महीने पहले इश्मीत ने एक महीने की छुट्टी लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर में अवैध हथियार खरीदे। इसके बाद उसने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर इन हथियारों से कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने मोहाली जिले के बिलोंगी इलाके में एक कमरा किराए पर लिया। वे फाजिल्का से बस या ट्रेन से शाम को मोहाली पहुंचते और अपने कमरे में रुकते। देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वे उसी गाड़ी में वापस फाजिल्का चले जाते थे। इस बीच उक्त आरोपियों ने मोहाली में 3 वारदातों को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *