29 अगस्त से शुरू होने वाले ‘खेड्डां वतन पंजाब दीयां’ के तीसरे संस्करण के लिए आज टी-शर्ट और लोगो लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 29 अगस्त को हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस प्रारंभ किया जाए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दो महीने से अधिक समय तक चलने वाला यह खेल मेला संगरूर के वार हीरोज स्टेडियम से शुरू होगा। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि यह बहुत गर्व और संतुष्टि की बात है कि इस बार 37 खेलों के नौ आयु समूहों में लगभग पांच लाख एथलीट पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
सीएम मान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पंजाब के खेलों का महाकुंभ ‘खेड्डां वतन पंजाब दीयां’ 2024-सीजन 3 शुरू होने जा रहा है। हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को देश भर में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर संगरूर में वॉर हीरोज स्टेडियम की शुरुआत संगरूर से होगी। आज ‘खेड्डां वतन पंजाब दीयां’ टी-शर्ट और लोगो लॉन्च किया गया है। इस बार कुल 37 खेलों में 9 आयु वर्ग में प्रतियोगिताएं होंगी और विजेताओं को 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकद पुरस्कार राशि बांटी जाएगी। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे इसमें ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें।