चंडीगढ़-पंजाब सरकार का बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। जैसे ही राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया सभा को संबोधित करने लगे, विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। किसान आंदोलन के बीच हुई पंजाब पुलिस की कार्रवाई और पटियाला में कर्नल व उनके बेटे के साथ हुई मारपीट को लेकर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ये वॉकआउट किया।
वहीं दूसरी तरफ महिला कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा की तरफ कूच शुरू कर दिया। लेकिन कांग्रेस भवन के बाहर ही चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। राजा वडिंग समेत कई कांग्रेसी नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है। प्रोटेस्ट कर रही कांग्रेस की महिला वर्करों पर वाटर-कैनन से पानी की बौछारें भी मारी गईं। जिसमें कुछ महिलाएं घायल भी हुई हैं।
शुरुआत में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, स्पीकर कुलतार सिंह संधवां और सीएम भगवंत मान समेत सभी ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी दलों के विधायक विधानसभा पहुंच चुके हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने हाथों पर काली पट्टियां बांध रखी थीं।
पंजाब के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की प्रिंटिंग के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि प्रिंटिंग का काम शुरू हो गया है और एक महीने में लंबित मामलों को पूरा कर दिया जाएगा। यह सवाल पंजाब कांग्रेस सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने उठाया था। उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने से यह काम बंद है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रही है।