ब्रिटेन में 4 जुलाई को हुए आम चुनाव में विपक्षी पार्टी लेबर ने बड़ी जीत हासिल की है। इन चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतीय मूल के 10 सिख और पंजाबियों ने भी जीत हासिल की है।
इसे लेकर पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने चुनाव जीतने वाले 10 पंजाबियों को बधाई दी है। इसके साथ ही कुलतार सिंह संधवां ने उम्मीद जताई कि इस जीत से सिखों और पंजाबियों की आवाज हाउस ऑफ कॉमन्स में उठेगी।
एक प्रेस बयान जारी करते हुए स. संधवा ने कहा कि ब्रिटेन के आम चुनावों के नतीजों में लेबर पार्टी की शानदार जीत के साथ पंजाबियों, विशेषकर सिखों को ब्रिटेन की संसद में महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व मिला है। सिख नेताओं की यह जीत एक गौरवपूर्ण और प्रतिष्ठित जीत है। उन्होंने कहा कि पहली बार 5 महिलाओं समेत 10 सिख और पंजाबी सदस्यों का ब्रिटिश संसद के लिए चुना जाना एक उदाहरण है।