राज्य सरकार जनकल्याणकारी कार्यों के साथ-साथ आम जनता तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुन रही है और उनका मौके पर ही त्वरित समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल आज यमुनानगर जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने जगाधरी शहर के लोगों की मुश्किलें सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की बिजली, पानी, अनुदान, स्थानांतरण, अनुदान राशि, पेंशन, राशन, पीला राशन कार्ड बनाने, पक्का मकान बनाने, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। सरकार ने विकास कार्यों में नये आयाम स्थापित कर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में से एक बना दिया है। राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्तोदय योजना से गरीब परिवारों में खुशहाली आई है।