Monday, August 25, 2025
Monday, August 25, 2025

राज्य सरकार अपने किसानों के साथ खड़ी है; सरकार द्वारा किया जाएगा आग लगने के कारण झुलसे व्यक्तियों के इलाज का संपूर्ण खर्चा: स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह

Date:

 

चंडीगढ़/पटियाला, 29 अप्रैल:
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि गेहूं के नाड़ को आग लगने के कारण गांव अजनौदा खुर्द के मजदूर दयाल सिंह सहित आग से झुलसने के कारण पी.जी.आई. में उपचाराधीन मौड़ मंडी और फरीदकोट के दो किसानों के इलाज का सारा खर्चा पंजाब सरकार द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री आज पटियाला देहाती हलके के गांव कैदूंपुर में बीती 26 अप्रैल को करीब 16 एकड़ गेहूं के नाड़ को आग लगने के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे हुए थे। इस मौके पर उनके साथ एस.डी.एम नाभा डॉ. इस्मत विजय सिंह भी मौजूद थे।

इस मौके पर डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि गांव कैदूंपुर के जिन किसानों के नाड़ को आग लगने से तूड़ी का नुकसान हुआ है, उस नुकसान की भरपाई वे अपनी तनख्वाह में से करेंगे। उन्होंने किसानों को कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित किसानों और मजदूरों की हर संभव मदद की जाएगी। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि आग लगने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत आने के कारण और लोगों द्वारा किए गए प्रयासों के कारण जानी नुकसान होने से बचाव रहा, लेकिन गांव अजनौदा खुर्द के मजदूर दयाल सिंह आग बुझाते हुए झुलस गए थे, जिनका इलाज पी.जी.आई. में चल रहा है और उन्होंने खुद पी.जी.आई. में दयाल सिंह और उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है और पंजाब सरकार द्वारा इलाज सहित हर संभव मदद देने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पी.जी.आई. में आग से झुलसने के कारण पंजाब के तीन व्यक्ति उपचाराधीन हैं और इनके इलाज का खर्च पंजाब सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गेहूं के सीजन के दौरान मौसम शुष्क होने के कारण आग लगने की घटनाएं होती हैं, लेकिन यदि किसान साझा मेड़ों पर सरसों या फिर और हरियाली वाली फसल लगा लें तो इससे आग को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है।

इस दौरान डॉ. बलबीर सिंह ने किसान मंजीत सिंह, जिसके 14 एकड़ रकबे में और कुलविंदर सिंह, जिसके 4 एकड़ रकबे में नाड़ जला है, को भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार किसानों और खेत मजदूरों के साथ खड़ी है और उनके हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।

इस मौके पर पत्रकारों के साथ गैर रस्मी बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि गांव कैदूंपुर में नाड़ को आग लगने की घटना संबंधी जब उन्हें सूचना मिली तो वे उस समय सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे पर थे, तो उन्होंने कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद को घटनास्थल का दौरा करने का अनुरोध किया और स. सौंद द्वारा तुरंत गांव कैदूंपुर का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया गया।

इस मौके पर गांव के किसानों, सरपंच और नंबरदार ने बताया है कि फायर ब्रिगेड तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थी, जिसके कारण और बड़े नुकसान होने से बचाव हो गया।
इस दौरान आज स्वास्थ्य मंत्री के पीए जय शंकर, बलविंदर सैनी, सुरेश राय, जसपाल सिंह, जगदीप सिंह, कुलदीप सिंह नंबरदार, पप्पू सिंह सरपंच कैदूंपुर, भीम सिंह, अमनदीप सिंह, गुरचरण सिंह और अन्य अधिकारी भी हाजिर थे।

फोटो कैप्शन: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह पटियाला देहाती हलके के गांव कैदूंपुर में गेहूं के नाड़ को आग लगने के कारण हुए नुकसान का जायजा लेते हुए। उनके साथ एस.डी.एम नाभा डॉ. इस्मत विजय सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जालंधर की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक:30 लोग फंसे

जालंधर--पंजाब के जालंधर में एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस...

राजस्थान के उदयपुर में घर-दुकान बाढ़ में डूबे

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ--राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 2 दिन...