अबोहर में पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ के गांव पंजकोसी से हैरान करने वाला एक मामला साहमने आया है, जहां शमशान भूमि से मृतक महिला की अस्थियां चोरी हो गई। मामले की शिकायत थाना खुईयां सरवर थाने को दी गई लेकिन करीब एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कार्रवाही न होने से लोगों में रोष पाया जा रहा है।
गांव पंजकोसी निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर को उनकी माता कमला देवी पत्नी मोहन लाल की मौत हो गई और 25 को उन्होंने गांव की ही शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया। अगले दिन शनिवार होने के कारण उन्होंने रविवार को फूल चुगाई करनी थी, लेकिन शनिवार सुबह ही उसे गांव की शारदा देवी ने सूचना दी कि उसकी मां की अस्थियां उसके घर के बाहर पड़ी हुई है। जिस के बाद उन्हें पता चला कि शमशान भूमि से उसकी मां की अस्थियां चोरी हो गई है।
प्रदीप कुमार के पूछताछ करने पर विनोद सुथार नामक व्यक्ति ने बताया कि उसने ही एक महिला गुलाबो के कहने पर यह अस्थियां और गुलाबों ने अबोहर के मोहल्ला संत नगर गली नं. 3 निवासी तांत्रिक राकेश कुमार से अपने लडक़े के लिए कोई टोना टोटका करवाया, क्योंकि उसका लडक़ा शारदा देवी को ही अपनी सारी कमाई देता है।
मामले का पता चलते ही उसने थाना खुईयां सरवर में शिकायत दर्ज करवाते हुए अस्थियां चोरी करने व तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाही की मांग की। गांव के सरपंच सज्जन पूनियां, पूर्व सरपंच महेन्द्र खैरवा और एक श्रवण जाखड़ ने इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मृतका की अस्थियों की सरेआम बेअदबी हुई है। यह तंत्रमंत्र करवाने वाली महिला गांव के किसी बच्चे या बच्ची की बलि भी दे सकती है। इस लिए अगर पुलिस ने शीघ्र ही इन पर कोई कार्रवाही नहीं की तो लोगों को मजबूरन कोई बड़ा कदम उठाना होगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।