अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की पहली बैठक सोमवार को शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर देश की जनता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के देश की जनता के नाम संदेश के नाम पर विपक्षी कांग्रेस ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान विषय से भटकाने वाली बातें ही कही हैं।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव में बड़ी व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करने वाले प्रधानमंत्री ने हमेशा की तरह इस मौके पर संसद के बाहर राष्ट्र के नाम संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कुछ भी नया नहीं कहा। हमेशा की तरह उन्होंने विषय से भटकाने वाली बातें ही कही हैं। इसके साथ ही जय राम रमेश ने कहा कि उनकी (प्रधानमंत्री की) बातों से ऐसा लगा नहीं कि वह सही मायने में जनादेश का अर्थ समझ रहे हैं।