पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध बताए जा रहे 3 व्यक्ति BSF के जवान निकले। पठानकोट पुलिस के हवाले से इन तीनों की फोटो वायरल हो रही थी। जिसमें यह बीएसएफ की वर्दी में लेमन सोडा पीते दिख रहे थे।
पुलिस का कहना था कि 29 और 30 जून को पठानकोट के नांगलपुर इलाके में सेना की वर्दी पहने ये तीन संदिग्ध देखे गए थे। इनकी तलाश के लिए पठानकोट पुलिस की टीमें भी सर्च ऑपरेशन चला रही थी। खासकर, यह इलाका अमरनाथ यात्रा के रास्ते में आने की वजह से इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया था।
इस मामले में पंजाब के DGP (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने कहा कि फोटो वायरल होने के बाद इस मामले में BSF अधिकारियों से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि ये बीएसएफ के ही जवान हैं। ये छुट्टी पर थे और अब ड्यूटी पर वापस लौट रहे हैं।
इस मामले में BSF सूत्रों ने भी कन्फर्म किया कि ये तीनों कोई आतंकी नहीं बल्कि बीएसएफ के ही जवान हैं। इनकी ड्यूटी अभी तक हाई एल्टीट्यूड एरिया में लगी हुई थी। इसी वजह से इनके बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई है। इसी वजह से उन पर शक किया जा रहा है। हालांकि अब इनकी नई पोस्टिंग हुई है, जिस वजह से वे वापस लौटे हैं।