पंचायत चुनाव के बीच पटियाला से एक मामला सामने आया है, जहां नर्रू गांव के पंच उम्मीदवार गुलजार मुहम्मद ने पंच उम्मीदवारी का पर्चा वापस लेने का आरोप लगने के बाद गेहूं में रखी दवा खाकर आत्महत्या कर ली।
इसके साथ ही गुलजार मुहम्मद द्वारा लिखा आत्महत्या के समय एक सुसाइड लेटर भी मिला है, जिसमें उन्होंने पूरी घटना लिखकर मरने से पहले उसने अपने बेटे शाहरुख खान को सौंपी थी। इसके बाद मृतक के बेटे शाहरुख खान के बयान के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शाहरुख ने बताया कि उसके पिता पंचायत चुनाव में गांव नरडू के वार्ड नंबर आठ से पंच उम्मीदवार थे और उनके कागजात भी आ गये थे। जब वह चुनाव निशान लेने के लिए घनूर गए तो वहां विपक्षी पार्टी ने उनसे जबरन नाम वापसी के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद जब वे वापस लौटे तो गांव में उनके ही समर्थकों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उनका दुष्प्रचार शुरू कर दिया गया।
बेटे ने कहा कि उसके पिता के समर्थकों ने आरोप लगाया था कि गुलज़ार मोहम्मद ने 50,000 रुपये लेकर खुद का पर्चा वापस कर दिया था। जबकि ये सच नहीं था। दरअसल विरोधियों द्वारा उनसे जबरन हस्ताक्षर कराकर कागजात लौटा दिये गये थे। बेशक, मेरे पिता ने बहुत सफ़ाईयां दी, लेकिन वे गाँव में बढ़ती बुराई को सहन नहीं कर सके और जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।