पंजाब सरकार की पहलों के कारण सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी: मोहिंद्र भगत

 

चंडीगढ़/जालंधर, 17 अप्रैल

प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ मुहिम के तहत आज जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 2.02 करोड़ रुपए के विकास कार्य समर्पित किए गए, जिनमें प्राथमिक और अपर प्राथमिक स्कूलों में क्रमवार 63.36 लाख और 1.39 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं शामिल हैं।

इसी मुहिम के तहत पंजाब के बागबानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंद्र भगत द्वारा सरकारी प्राथमिक स्कूल बस्ती शेख (लड़कियों) में 2.65 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया, जिनमें एक आधुनिक क्लासरूम और फ़्लोरिंग शामिल है।

इस मौके पर स्कूल में कराए गए समारोह के दौरान संबोधन करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को हर दिशा से विकसित करने और विद्यार्थियों को मानक और समय की आवश्यकता के अनुसार आधुनिक शिक्षा मुहैया कराने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकारी स्कूलों में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की पहलों के कारण आज जहां सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है, वहीं सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों के बराबर सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

श्री भगत ने कहा कि पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस की स्थापना, अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजना, बस सेवा शुरू करना, कैंपस मैनेजर एवं सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति, डिजिटल तरीके से शिक्षा प्रदान करने जैसी कई पहलें की हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने और पंजाब के बच्चों का भविष्य सुरक्षित एवं रौशन बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क्रांति का आगाज किया गया है और आने वाले दिनों में भी इस मुहिम के तहत सरकारी स्कूलों में विकास कार्य समर्पित किए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं और यहां दी जा रही सुविधाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की।

इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र करतारपुर से विधायक बलकार सिंह द्वारा सरकारी प्राथमिक स्कूल दित्तू नंगल, बीसरामपुर, नाहरपुर और पतड़ कलां एवं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पतड़ कलां तथा सरकारी मिडिल स्कूल फाज़िलपुर में 45.77 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।

इसके अलावा जिले के अन्य स्कूलों में भी विकास कार्य समर्पित किए गए, जिनमें क्लासरूम, प्रयोगशाला, चारदीवारी, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय कक्ष और आवश्यक मरम्मत के काम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *