पांचवीं बार एशियन चैंपियन ट्रॉफी जीत कर बढ़ा है टीम का मनोबल

 

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियन ट्रॉफी लीग में लगातार 7 मैच जीत कर एशियन चैंपियन ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया। वही भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियन ट्रॉफी फाइनल में चीन को उन्ही की धरती पर हराकर भारतीय हॉकी टीम ने पांचवीं बार एशियन चैंपियन ट्रॉफी जीती है। जिससे टीम का मनोबल भी बड़ा है और एक्सपीरियंस और नए खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल भी देखने को मिला है। आज टीम के युवा खिलाड़ी सुखजीत सिंह के साथ खास बातचीत की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ल्ड कप, हॉकी इंडिया लीग और एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम पूर्ण रूप से तैयार है और आगे खेल में भी टीम बढ़िया प्रदर्शन कर आने वाले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना साकार करेगी।

सुखजीत ने बताया कि पिछले साल एशियन चैंपियन ट्रॉफी में स्वर्ण पदक फिर एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक और उसके बाद ओलंपिक में कांसी का पदक जीत कर इस बार एशियन चैंपियन ट्रॉफी में एक बार फिर से स्वर्ण पदक जीता है और बैक टू बैक पांचवीं बार भारती हॉकी टीम ने यह खिताब जीता है। अब अगले वर्ल्ड कप पर हमारा फोकस है और कोच की स्ट्रेच्डी के साथ ही हम चलेंगे। उन्होंने कहा की नए कोच आने से टीम में का प्रदर्शन बढ़ा है। टीम उनके कैप्टन हरमनप्रीत सिंह साथ लेकर चलती हैं। इस के साथ ही सुखजीत ने बताया कि युवा खिलाड़ियों के टीम में आने में 8 से 10 साल पुराने एक्सपीरियंस खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल बना है और जब युवा खिलाड़ी को कोई समस्या होती है तो पुराने खिलाड़ी उनका समाधान करते हैं।

इस के साथ ही सुखजीत सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली में जर्मनी के साथ दो मैच खेले जाने हैं और उसके बाद हॉकी इंडिया लीग शुरू होगी और जिस हिसाब से टूर्नामेंट चल रहे हैं, उस हिसाब से हम डे बाय डे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *