ग्रामीण मजदूर सभा की आम सभा की बैठक आज गांव घरियाला में स्वर्ण कौर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बड़ी संख्या में खेत मजदूर महिला-पुरुष एवं युवाओं ने भाग लिया। बैठक में बोलते हुए ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव चमन लाल दराजके व राज्य कमेटी सदस्य हरजिंदर सिंह चुग ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को चुनाव में किये गये वादे के मुताबिक गरीब लोगों को पंचायत की जमीन में से दस-दस मरले के प्लॉट आवंटित करने चाहिए और मकान बनाने के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देना चाहिए। इसके सिवा वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन कम से कम 5 हजार की जाए। इसके साथ ही हरजिंदर सिंह चुघ ने कहा कि पंजाब के अंदर से नशे को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए।
उन्होंने एलान किया कि अपनी मांगें मनवाने के लिए 13 सितंबर को कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर के घर का घेराव किया जाएगा। इस दौरान मजदूर वर्ग से बड़ी संख्या में आने की अपील की गई। इसके साथ ही बैठक के अंत में दिहाती मजदूर सभा शाखा घरियाला का चुनाव किया गया, जिसमें डेनियल मसीह घरियाला को अध्यक्ष और प्रदीप सिंह को सचिव चुना गया और 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।