18वीं लोकसभा के पहले सत्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार और विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में स्पीकर पद को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। अब अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को सुबह 11 बजे मतदान होगा। 26 जून को स्पीकर चुनाव के लिए यह मुकाबला बीजेपी के सांसद ओम बिरला और कांग्रेस सांसद कोडिकुनिल सुरेश के बीच होने जा रहा है।
इस बीच शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने स्पीकर पद के चुनाव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि स्पीकर किसी पार्टी का नहीं होता, सत्तारूढ़ दल के पास बहुमत है, इसलिए केवल इंडिया एलायंस ही बता सकता है कि प्रक्रिया को क्यों अवरुद्ध किया जा रहा है।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जहां तक मुझे पता है स्पीकर का चयन हमेशा सर्वसम्मति से होता है। चूँकि अध्यक्ष किसी दल का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है। यह पहली बार है कि स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है, जो कि एक अच्छी शुरुआत नहीं है। खासकर जब सत्तारूढ़ दल के पास बहुमत हो, तो इंडिया गठबंधन जानता है कि प्रक्रिया क्यों बाधित हो रही है।