भीषण आग से मची तबाही, संस्थान के अंदर फंसे छात्रों ने बड़ी मुश्किल से बचाई जान

सिलचर शहर के एक इंस्टीट्यूट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब इंस्टीट्यूट की चार मंजिला इमारत में भयानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने धुआं देखते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसी बीच आग लगने के कारण एक लड़की बिल्डिंग से गिरकर घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल घटना स्थल पर कूलिंग ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक, यह भयानक आग सिलचर शहर के श्यामा प्रसाद रोड पर स्थित वसुंधरा कोचिंग इंस्टीट्यूट अपार्टमेंट में लगी है। बताया जा रहा है कि पहले शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर जोरदार धमाका हुआ, जिससे देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं आपको बता दें कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग के अंदर कई छात्राए मौजूद थी। आग का पता चलते ही छात्रा अपार्टमेंट की छत की तरफ दोड़ी। क्योंकि बिल्डिंग के अंदर धुआं और भीषण आग के कारण बिल्डिंग से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद किसी तरह सीढ़ी का इंतजाम हुआ और उनकी जान बचाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *