राज्य में हो रही भारी बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं कई इलाकों के लिए मुसीबत भी खड़ी कर दी है। बात बठिंडा की करें तो बठिंडा में कई घंटों तक लगातार हुई भारी बारिश के कारण शहर की सड़कों पर कई फीट तक पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही एक और खबर है, जहां एक परिवार की जान उस समय बाल-बाल बच गई जब परिवार घर पर नहीं था और भारी बारिश के कारण घर की छत गिर गई।
प्रजापत कॉलोनी में पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे पूरा परिवार घर से बाहर था कि इसी बीच अचानक तेज आवाज हुई, जब उसने जाकर देखा तो पाया कि घर की छत गिरी हुई है और सारा सामान मलबे के नीचे दबा हुआ है। हालांकि परिवार का बाल भी बांका नहीं हुआ, लेकिन घर के अंदर रखे सामान को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही परिजनों ने हैरानी जताते हुए कहा कि घर की छत काफी मजबूत थी, फिर भी छत का लेंटर अचानक कैसे गिर गया। फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।