नेशनल : कोरोना एक बार फिर से देश में पैर पसार रहा है। अब नोएडा से कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यहां पर पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 110 की निवासी, 55 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को माइल्ड लक्षणों के साथ एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने उनके सैंपल जांच के लिए भेजे, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।