बठिंडा का एक परिवार अपने 22 साल के बेटे की हत्या की आशंका जता रहा है क्योंकि वह वोट देने गया और घर नहीं लौटा।
बठिंडा से जुड़े परिवार ने बताया कि वे फिलहाल नोएडा में रह रहे हैं। उनका बड़ा बेटा 28 मई को वोट देने गया था। लेकिन मतदान के दिन के बाद वह घर नहीं लौटा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो अगले दिन पुलिस प्रशासन ने जवान बेटे की मौत की सूचना दी। अब परिवार का दावा है कि जब उन्होंने बेटे का शव देखा तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। उसकी कलाई का ब्रैस्लेट भी गायब है लेकिन मोबाइल फोन मिल गया है। परिवार दावा कर रहा है कि उनके जवान बेटे की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इसे सामान्य मौत बता रही है।
इसके साथ ही परिवार प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है। परिवार ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रशासन न्याय नहीं देगा तब तक युवक के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।