केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश किया। केंद्र के इस बजट को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर केंद्र में पंजाब के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। दरअसल, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करता रहा है और इस बार भी बीजेपी की केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ सौतेली मां वाला व्यवहार किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश और बिहार की तरह पंजाब को भी कुछ विशेष पैकेज दिया जाता है, लेकिन इस बार बीजेपी के बजट में पंजाब को कुछ नहीं दिया गया। बजट में न शिक्षा का जिक्र है, न स्वास्थ्य का और न ही कोई बड़ा उद्योग पंजाब को दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव किया है और हमेशा पंजाब विरोधी फैसले लिये हैं। इसके साथ ही हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह बजट भी पंजाब विरोधी है। जिससे पंजाब को निराशा हुई है।