पठानकोट में काठवाला पुल पर एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे कार में सवार 6 लोगों में से 2 की मौत हो गई। साथ ही कार में सवार चार लोग भी घायल हो गए। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी मृतक के एक दोस्त ने दी है।
उन्होंने बताया कि हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जब कार में सवार होकर 6 युवक पठानकोट से जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस अपने घर गांव अकालगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान लकड़ी के पुल के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। दोस्त ने आगे बताया कि रात करीब 2 बजे उसे घटना के संबंध में फोन आया कि उनकी कार नहर में गिर गई है। जिसके बाद वह कुछ लोगों के साथ अवसर पर पहुंचे तो देखा कि कार में सवार 6 लोगों में से 4 लोग बाहर निकल चुके थे। जिसे काफी चोटें आई थीं।
दोस्त ने बताया कि इस बीच कार में फंसे 2 युवकों को बाहर निकाला गया और तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवकों में से एक की करीब तीन महीने पहले ही शादी हुई थी और वह करीब 6 महीने पहले दक्षिण कोरिया से भारत लौटा था। शादी के बाद उसकी पत्नी कनाडा चली गई और मृतक भी कुछ दिनों बाद कनाडा जाने वाला था। लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था।