Wednesday, September 17, 2025
Wednesday, September 17, 2025

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों को दी मंजूरी

Date:

 

चंडीगढ़,
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने विधानसभा के आगामी बजट सत्र के दौरान वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों को पेश करने की मंजूरी दे दी है।
यह निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिया गया।
इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि 26 मार्च को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा सदन में बजट पेश करेंगे। मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023-24 के लिए कंपट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट को भी सदन में पेश करने की मंजूरी दे दी है।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निजी स्कूलों में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण
समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए, मंत्रिमंडल ने पंजाब राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कंपल्सरी एजुकेशन रूल्स-2011 की धारा 7 (01) को हटाने के लिए पंजाब राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कंपल्सरी एजुकेशन रूल्स-2011 में संशोधन को भी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र निजी स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे। यह ऐतिहासिक पहल राज्य में शिक्षा क्रांति के नए युग की शुरुआत करेगी और अब निजी स्कूलों में भी गरीबों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के द्वार खुलेंगे, जबकि सरकारी स्कूलों में पहले से ही यह शिक्षा दी जा रही है।
गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम यह निर्धारित करता है कि सभी निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें ई.डब्ल्यू.एस. के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। हालांकि, पिछली सरकारों द्वारा बनाए गए नियमों में इस व्यवस्था ने छात्रों को सीधे तौर पर यह सुविधा प्राप्त करने से रोक दिया था, लेकिन पंजाब सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय अब कमजोर और पिछड़े वर्गों के छात्रों पर लगी सभी पाबंदियों को हटा देगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनकी पहुंच में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अबोहर में 20 वर्षीय युवती से रेप:काम पर जाते वक्त रास्ता रोका,

फाजिल्का के अबोहर में एक 20 वर्षीय युवती से...

लुधियाना के गुरुद्वारा में करंट लगने से व्यक्ति की मौत:3 लोग घायल

पंजाब के लुधियाना जिले के धर्मपुरा मे स्थित शुगन...

ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਵਿਵਾਦ ‘ਤੇ ਫ਼ਿਰ ਫਸੀ ਕੰਗਨਾ ਰਣੌਤ!

ਬਠਿੰਡਾ -ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਦੌਰਾਨ ਬਹਾਦਰਗੜ੍ਹ ਜੰਡੀਆਂ ਪਿੰਡ ਦੀ ਬਜ਼ੁਰਗ...

हरियाणा की महिलाओं के अकाउंट में ₹2100 नवंबर महीने से

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को...