प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जाहिर है हादसों की वजह सड़कों पर बढ़ती वाहनों की संख्या और लापरवाही है। अक्सर तेज़ रफ़्तार से लापरवाही बरती जाती है और वित्तीय नुकसान के साथ-साथ कई लोगों की जान भी चली जाती है। वैसे ही लुधियाना में बीती रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया जब रात 11 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप एक के बाद एक दो मोटरसाइकिलों से टकरा गई। इसी दौरान गाड़ी की गति तेज होने के कारण संतुलन नहीं बन सका और एक मोटरसाइकिल सवार फ्लाईओवर से नीचे गिर गया, जिससे उसकी तुंरत ही मौत हो गई। इसके साथ ही दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि पिकअप चालक को तुरंत ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन एक मासूम की जान चली गयी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात महिंद्रा पिक दो मोटरसाइकिलों से टकरा गई, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग की है और सख्त कारवाई की मांग की है।