लुधियाना में देर रात एक तेज रफ्तार टेम्पो ट्रैवलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और 4 बच्चे घायल हो गए। बीच सड़क पर पलटी ट्रैवलर को देखकर राहगीरों ने तुरंत घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर के टायर भी फट गए। जानकारी मुताबिक फिरोजपुर से कुछ श्रद्धालु श्री आनंदपुर साहिब से माथा टेकर कर वापस लौट रहे थे। तभी अचानक ड्राइवर से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिस कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी सड़क पर पलट गई।
हादसे में ड्राइवर जतिंदर के चोट लगी। जबकि 4 बच्चे घायल हैं जिनके नाम अभी पता नहीं चल सके। देर रात करीब 11.30 बजे घायलों को अस्पताल ले जाया गया। एक्सीडेंट का पता चलने पर विधायक राजिंदरपाल कौर छीना भी पहुंची। अस्पताल में उन्होंने घायलों से मुलाकात की। फिलहाल हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।