पानीपत—हरियाणा के पानीपत जिले की इसराना उपमंडल की तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रेड़ कर सरकारी कर्मचारी को पकड़ा है। टीम ने तहसीलदार के रीडर को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एक व्यक्ति से इंतकाल करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। जिसे टीम ने ट्रैप लगाकर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है। टीम आगामी कार्रवाई कर रही है।
जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता नवीन ने बताया कि वह गांव मांडी का रहने वाला है। उसका खाता तकसीम का काम था। जिसको करने की एवज में रीडर लगातार परेशान कर रहा था। वह रिश्वत की मांग कर रहा था। बीते दिनों इंद्रजीत ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत न देने पर उसने काम करने से मना कर दिया था। जिसके चलते 25 हजार रुपए 15 जुलाई को देने का इकरारनामा हुआ था।
नवीन ने बताया कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था। उसके पास रिश्वत देने लायक पैसे नहीं थे। इसी के चलते उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया। इसके बाद टीम के कहे अनुसार उसने 25 हजार रुपए नोटों की पहले से डिसाइड किए गए सीरियल नंबर को रिश्वत देने के लिए रखे। टीम ने सभी नोटों पर पाउडर लगाया। मंगलवार को ट्रैप लगाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।