तहसीलदार और पटवारियों को CM मान के सख्त आदेश

 

अमृतसर–15 तहसीलदारों को सस्पैंड करने और 250 से ज्यादा तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का दूर-दराज के इलाकों में तबादला करने के बाद मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान की तरफ से सभी तहसीलदारों और पटवारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि सभी प्रकार के इंतकाल दर्ज किया जाए और मंजूर किए जाएं। इसके लिए 4 अप्रैल की तिथि डैडलाइन रखी गई है। मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए जिले के सभी माल अफसरों ने भी इंतकालों पर फोक्स शुरू कर दिया है और इंतकाल पेंडेंसी खत्म करने के लिए रात-दिन जुटे हुए हैं।

इसके तहत तहसीलदार पुनीत बांसल की तरफ से तहसील-2 और अन्य इलाकों के पटवारियों को बाकायदा फोन करके अपने दफ्तर में इंतकाल लाने के लिए बुलाया जा रहा है और छुट्टी वाले दिन भी इंतकाल दर्ज और मंजूर किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की पेंडेंसी तहसील दफ्तर और पटवार खाने में न रहे। इस मामले में जिला माल अधिकारी नवकीरत सिंह रंधावा की तरफ से भी सख्त आदेश जारी किए जा चुके हैं और पटवारियों की तरफ से भी अपने अधिकारियों के आदेश का ईमानदारी के साथ पालन किया जा रहा है। हालांकि कुछ पटवारी ऐसे हैं, जिन्होंने कुछ झगड़ा झमेले वाले इंतकाल दबा रखे हैं और अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं कर रहे हैं लेकिन ऐसे पटवारियो की ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *