बिहार (गया)- गया में बीते दिनों जिले के फतेहपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारो में कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र का सिर फोड़ने वाले शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। जांच अधिकारियों से 60 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
निलंबित होने वाले शिक्षक की नियुक्ति बीपीएससी के तहत बीते वर्ष हुई थी। जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि आरो दरअसल 8 जुलाई को टीचर कौशल कुमार सिंह ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से पूछा था कि तुमने किस कंपनी की कोल्ड्रिंक पी है। इस पर स्टूडेंट टीचर को सही सही जवाब नहीं दिया। इस बात से गुस्साए टीचर ने स्टूडेंट का सिर पकड़ कर दीवार में टकरा दिया था। जिसके बाद वो जख्मी हो गया। इस बात की भनक तारो के ग्रामीणों को लगी तो वे बड़ी संख्या में स्कूल परिसर में जमा हो गए थे। हंगामा करने लगे थे।