टीबी मुक्त चंडीगढ़ अभियान की हुई शुरुआत

चंडीगढ़–पूरे देश में आज टीबी मुक्त भारत को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, चंडीगढ में भी आज इसकी शुरुआत हो चुकी है। जिसका मुख्य कार्यक्रम जीएमएसएच 16 में हुआ। जहां एडवाइजर राजीव वर्मा, हेल्थ सेक्रेटरी अजय चगती, डायरेक्टर हेल्थ सर्विस डॉ. सुमन सिंह समेत चंडीगढ़ हेल्थ विभाग के डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहा। वर्ष 2025 तक टीबी को भारत से खत्म करना है, जिसको लेकर एडवाइजर राजीव वर्मा ने एक मोबाइल वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया।

इस मोबाइल वैन को आधुनिक तौर पर बनाया गया है, जो अलग-अलग सेंटरों में जाकर टीबी मरीजों की मौके पर ही जांच करेगी और दो घंटे के भीतर ही पता चल जाएगा कि व्यक्ति को टीबी है या नहीं। एडवाइजर राजीव वर्मा ने मोबाइल वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। साथ ही एडवाइजर ने टीबी मुक्त भारत को लेकर शपथ दिलाई। यह अभियान शहर में 100 दिन तक चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *