आज पंजाब में 83,000 नवनिर्वाचित पंचों को शपथ दिलाने का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में अमृतसर में कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने 850 गांवों के 5,526 पंचों को शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में विभिन्न विधायकों, डीसी, एसएसपी (ग्रामीण), और पुलिस कमिश्नर ने हिस्सा लिया।
धालीवाल ने पंचों को गांवों के विकास की जिम्मेदारी समझाई और पंजाब को “रंगला पंजाब” बनाने का आह्वान किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के महिला-विरोधी बयान की निंदा करते हुए माफी मांगने की मांग की।
20 नवंबर को होने वाले उप चुनावों के लिए मंत्री धालीवाल ने पंजाब सरकार के विकास कार्यों के आधार पर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले ढाई सालों में सरकार अपने वादों को पूरा करेगी। कई वादे बीते ढाई साल में पूरे हो चुके हैं।
मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जुबानी हमला किया। उन्होंने चन्नी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं के लिए बोले गए शब्दों की निंदा की। उन्होंने बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी की मांग की और इसे महिला समाज के प्रति अपमानजनक बताया।