एक तरफ आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटी हुई है। उधर दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल दुर्व्यवहार मामले पर सियासत गरमाती नजर आ रही है। क्योंकि विपक्षी बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है। बीजेपी के आरोपों के बाद आज आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल के दुर्व्यवहार मामले पर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने इस पूरी साजिश के पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा कि बीजेपी की साजिश की मुख्य किरदार स्वाति मालीवाल हैं। स्वाति से झूठ बुलवाया जा रहा है। सीएम केजरीवाल के रिशभ कुमार पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। घटना वाले दिन केजरीवाल वहां मौजूद ही नहीं थे.
इसके साथ ही आतिशी ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं तब से बीजेपी साजिश रच रही है। बीजेपी ने फिर साजिश रची और 13 मई की सुबह स्वाति को अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाने के लिए उनके घर भेजा। इसके सिवा आतिशी ने वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वीडियो के मुताबिक सच्चाई छिपाई जा रही है क्योंकि वीडियो में स्वाति आराम से बैठी हैं और उल्टा सुरक्षाकर्मियों को धमका रही हैं। सच तो यह है कि स्वाति बिना किसी को बताए मुख्यमंत्री आवास पहुंची जबकि मुख्यमंत्री वहां मौजूद ही नहीं थे।