सस्पेंडेड कॉन्स्टेबल अमनदीप की 1.35 करोड़ की प्रॉपर्टी फ्रीज

 

बठिंडा–निलंबित महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के खिलाफ नशा तस्करी के गंभीर आरोपों में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने उनकी कुल ₹1.35 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्तियों को फ्रीज कर दिया है। यह कार्रवाई थाना कैनाल कॉलोनी में दर्ज FIR नंबर 65, दिनांक 2 अप्रैल 2025 के तहत की गई है, जो कि NDPS एक्ट की धाराओं 21B, 61 और 85 के अंतर्गत दर्ज है।

अमनदीप कौर, जो कि बठिंडा जिले के गांव चक फतेह सिंह वाला की रहने वाली है, जसवंत सिंह की बेटी है और पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी, लेकिन प्राथमिक जांच में गंभीर संदेह सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

उनके खिलाफ मिली सूचनाओं के आधार पर आगे की जांच में यह सामने आया कि उनके पास कई ऐसी संपत्तियां थीं, जिनकी आय के स्रोत स्पष्ट नहीं थे और जिन पर संदेह था कि वे नशा तस्करी से जुड़ी कमाई से अर्जित की गई हैं।

एक प्लॉट विराट ग्रीन, बठिंडा में है जिसकी कीमत ₹99 लाख आंकी गई है, और दूसरा ड्रीम सिटी, बठिंडा में 120.83 गज का प्लॉट है जिसकी अनुमानित कीमत ₹18.12 लाख है। इसके अलावा एक महंगी थार SUV (PB 05 AQ 7720) जिसकी बाज़ार कीमत ₹14 लाख है, और एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल (PB 03 BM 4445) जिसकी कीमत ₹1.70 लाख है, इन्हें भी जब्त कर लिया गया है।

जिनमें iPhone 13 Pro Max की कीमत ₹45,000 बताई गई है, जबकि iPhone SE की कीमत ₹9,000 और Vivo फोन की कीमत ₹2,000 आंकी गई है। इसके अलावा उनके पास से एक रोलेक्स घड़ी भी मिली है जिसकी कीमत ₹1 लाख मानी गई है। इन सबके अतिरिक्त, उनके नाम पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ₹1,01,588.53 की नकद राशि भी जब्त की गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *