फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून को लेकर 33 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से सुप्रीम कोर्ट बात करेगा। इसके लिए खनौरी बॉर्डर से डल्लेवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में जुड़ेंगे।
कल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की वैकेशन बैंच के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया ने सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने उनके आदेश को लागू न करने को लेकर कंटेप्ट पिटीशन पर सुनवाई की थी।
कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा कि वह ये सुनिश्चित करें कि डल्लेवाल को हर तरह की मेडिकल मदद दी जा रही है। अगर वहां कोई लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति है तो उससे सख्ती से निपटना चाहिए। किसी की जिंदगी दांव पर है, आपको इसे सीरियसली लेना होगा। पंजाब सरकार डल्लेवाल को मेडिकल मदद नहीं दे रही।
उधर, किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि सरकारी एवं प्राइवेट डॉक्टरों की टीम ने डल्लेवाल के कीटोन बॉडी टेस्ट की रिपोर्ट किसान नेताओं को सौंपी है। दोनों रिपोर्ट्स में डल्लेवाल के कीटोन बॉडी रिजल्ट्स बहुत ज्यादा हैं। प्राइवेट डॉक्टरों की रिपोर्ट में 6.8 और सरकारी डॉक्टरों की रिपोर्ट में 5.8 है, जो बहुत चिंताजनक है। रिपोर्ट्स ने साफ कर दिया है कि डल्लेवाल का शरीर ही शरीर को अंदर से खा रहा है।