मुक्तसर/फरीदकोट/बठिंडा/20 मई: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाबियों से दिल्ली स्थित पार्टियों को खारिज करने की अपील करते हुए कहा जो लोगों को जाति और साम्प्रदायिक आधार पर बांटने पर आमादा है तथा साथ ही उन्होने अपनी क्षेत्रीय पार्टी का समर्थन करने का आग्रह किया जो आपको अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं।
अकाली दल अध्यक्ष ने यहां पार्टी उम्मीदवार राजविंदर सिंह के समर्थन में गिददड़बाहा, रामपुरा फूल, जैतों,कोटकपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘‘ पंजाब चैराहे पर खड़ा है। एक तरफ दिल्ली स्थित पार्टियां हैं , जिन्होने हमेशा राज्य को लूटा है और पंजाबियों को उनके असली अधिकारों से वंचित रखा है। दूसरी और शिरोमणि अकाली दल है जो एम.एस.पी को कानूनी इकाई बनाने, पंजाब के नदी जल को सुरक्षित करने और अपने संस्थानों के धार्मिक अधिकार का सम्मान करने की मांग को लेकर खड़ा रहा है।’’
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने यह विश्लेषण करने की अपील करते हुए कहा कि कंाग्रेस और आप ने अकाली दल के मुकाबले में क्या किया है। उन्होने कहा,‘‘ इन दोनों पार्टियों ने आपको धोखा दिया है। वे किसानों का कर्जा माफ करने, नशे की समस्या को खत्म करने , 2500 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं को 1000 रूपया प्रति माह भत्ता देने के वादे से मुकर गए हैं।’’ उन्होने कहा कि इसके ठीक विपरीत अकाली दल ने वादा किए बिना भी किसानों की भलाई और गरीबों की भलाई के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होने कहा,‘‘ हमने किसानों के लिए मुफ्त बिजली शुरू की। हमने आटा-दाल , शगुन और बुढ़ापा पेंशन जैसी नवीन सामाजिक भलाई योजनाएं शुरू की।’’
पंजाब के हितों के खिलाफ काम करने के लिए आप सरकार और उसके मुख्यमंत्री भगवंत मान की निंदा करते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ यह सरकार अब तक पंजाब के लिए एक भी प्रोजेक्ट नही लेकर आई है जिसके कारण पंजाब में कोई नया निवेश नही आया तथा राज्य की पूंजी दूसरे राज्यों में पलायन कर रही है। उन्होने कहा कि इसके ठीक विपरीत पूर्ववर्ती अकाली सरकारों ने थर्मल प्लांट स्थापित करके, राज्य में एम्स जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं लाकर और चार लेन राजमार्ग स्थापित करके और हवाई अडडे बनाकर और पंजाब को बिजली सरपल्स कर दिया था।