अमृतसर-पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचकर माथा टेका। इससे पहले अकाली दल के अन्य नेता भी वहां पहुंचे। ये सभी अपनी 10 दिन की सजा पूरी करके अमृतसर पहुंचे और अकाल तख्त पर माथा टेककर अपनी सजा पूरी की।
इस बीच अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा- हमें श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जो आदेश दिए गए, हमने उसे माना और अपनी सेवा पूरी की। सारी लीडरशिप को मैं धन्यवाद करता हूं कि सभी ने सेवा में बढ़-चढ़ कर अपना हिस्सा दिया। इस दौरान विरसा सिंह वल्टोहा के सवाल पर चीमा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
चीमा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि आज की सुरक्षा सिर्फ दिखावे की सुरक्षा है। जितनी मुस्तैदी आज दिखा रहे हैं, उतनी उस दिन दिखाई होती, तो इतना मामला नहीं बढ़ता और दुनिया में जो गलत संदेश गया, उसे भी रोका जा सकता था। सुरक्षा दिखावे के लिए नहीं होनी चाहिए।
पंजाब में अकाली दल को फिर से खड़ा करने की कोशिशें अब शुरू हो जाएंगी। कल श्री मुक्तसर साहिब में सजा का आखिरी दिन पूरा करने के बाद आज सुखबीर बादल श्री अकाल तख्त साहिब माथा टेकने पहुंचे।