अमृतसर–शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर सजा पूरी करते समय गोली चलाने वाले आतंकी नारायण सिंह चौड़ा का दो दिन का रिमांड बढ़ा दिया गया है। अमृतसर पुलिस ने नरायण सिंह चौड़ा को 3 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद आज फिर से अमृतसर की अदालत में पेश किया। पुलिस ने 5 दिन के रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने 2 दिनों का रिमांड ही मंजूर किया है।
नारायण चौड़ा के वकील ने बताया कि 2 और 4 दिसंबर की सीसीटीवी फुटेज अब तक उन्हें नहीं दी गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) से फुटेज मुहैया कराने की अपील की गई है। वकील का कहना है कि यह मामला एसजीपीसी की जांच टीम से संबंधित है और नरायण सिंह चौड़ा का इसमें कोई सीधा संबंध नहीं है।
एसीपी जसपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नरायण सिंह चौड़ा के पास से बरामद पिस्तौल पहले ही जब्त कर ली गई है। इस मामले में एक अन्य आरोपी धर्म सिंह की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस ने अदालत से 5 दिनों के रिमांड की मांग की थी, ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके। अदालत ने 2 दिनों का रिमांड दिया है।